CBSE Class 10 Hindi Course A Syllabus

 

कक्षा – 10वीं हिंदीपरीक्षा हेतु पाठ्यक्रम 2024-25 (कोड सं. – 002)

 

CBSE Class 10 Hindi (Course A)Syllabus – Every year the Central Board of Secondary Education (CBSE) conducts Class 10 examinations. Class 10 Hindi syllabus and Question Paper pattern is given below. 

CBSE कक्षा – 10वीं हिंदी ‘अ’  पाठ्यक्रम – हर वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) 10वीं की परीक्षा आयोजित (conducts) करता है। हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए सभी छात्रों के लिए हिंदी का विषय अनिवार्य है। कक्षा 10वीं हिंदी का पाठ्यक्रम और प्रश्न पत्र प्रारूप निचे दिया गया है। हिंदी का प्रश्न पत्र हल करने में बहुत समय लगता है इसलिए हमें पता होना चाहिए कि हमें कौन सा विषय कितने अंक के लिए पढ़ना है और कितना लिखना है। विद्यार्थियों को इसके लिए अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता है। 

 

कक्षा 10वीं हिंदी – ‘अ’ (कोड सं. 002) परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम विनिर्देशन-2024-2025

 

खंड भारांक
पठित बोध 14
व्यावहारिक व्याकरण 16
पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक 30
रचनात्मक लेखन 20

 

  • भारांक-(80 (वार्षिक बोर्ड परीक्षा)+20 (आंतरिक परीक्षा)

 

निर्धारित समय – 3 घंटे                                                                                                भारांक-80

वार्षिक बोर्ड परीक्षा हेतु भार विभाजन
खंड – क (अपठित बोध)
विषयवस्तु उप भार कुल भार
1 अपठित गद्यांश व काव्यांश पर बोध, चिंतन, विश्लेषण, सराहना आदि पर बहुविकल्पीय, अतिलपूत्तरात्मक एवं लघूत्तरात्मक प्रश्न  14
एक अपठित गद्यांश लगभग 250 शब्दों का इसके आधार पर एक अंकीय तीन बहुविकल्पी प्रश्न (1 x 3 = 3), अतिलघूत्तरात्मक एवं लघूत्तरात्मक प्रश्न (2 x 2 = 4) पूछे जाएँगे 7
एक अपठित काव्यांश अधिकतम 120 शब्दों का इसके आधार पर एक अंकीय तीन बहुविकल्पी प्रश्न (1 x 3 = 3), अतिलघूत्तरात्मक एवं लघूत्तरात्मक प्रश्न (2 x 2 = 4) पूछे जाएँगे 7
2 व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषयवस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/ संरचना आदि पर अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न | (1 x 16)

(कुल 20 प्रश्न पूछे जाएँगे, जिनमें से केवल 16 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे)

16
खंड – ख (व्यावहारिक व्याकरण)
1 रचना के आधार पर वाक्य भेद (1×4 = 4) (5 में से 4 प्रश्न करने होंगे) 4
2 वाच्य (1×4 = 4)  (5 में से 4 प्रश्न करने होंगे) 4
3 पद परिचय (1×4 = 4) (5 में से 4 प्रश्न करने होंगे) 4
4 अलंकार- (अर्थालंकार : उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, अतिशयोक्ति, मानवीकरण) (1×4 = 4) (5 में से 4 प्रश्न करने होंगे) 4
3 खंड-ग (पाठ्यपुस्तक एवं पूरक पाठ्यपुस्तक) 30
गद्य खंड पाठ्यपुस्तक ( क्षितिज (भाग 2) 11
1 क्षितिज (भाग 2) से निर्धारित पाठों में से गद्यांश के आधार पर विषयवस्तु का ज्ञान, बोध, अभिव्यक्ति आदि पर एक अंकीय पाँच बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएँगे। (1 x 5) 5
2 क्षितिज (भाग 2) से निर्धारित पाठों में से विषयवस्तु का ज्ञान, बोध, अभिव्यक्ति आदि पर तीन प्रश्न पूछे जाएँगे। (विकल्प सहित- 25-30 शब्द-सीमा वाले 4 में से 3 प्रश्न करने होंगे) (2 x 3) 6
काव्य खंड पाठ्यपुस्तक (क्षितिज (भाग 2)  11
1 क्षितिज (भाग 2) से निर्धारित कविताओं में से काव्यांश के आधार पर एक अंकीय पाँच बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाएँगे (1 x 5) 5
2 क्षितिज (भाग 2) से निर्धारित कविताओं के आधार पर विद्यार्थियों का काव्यबोध परखने हेतु तीन प्रश्न पूछे जाएँगे। (विकल्प सहित-25-30 शब्द-सीमा वाले 4 में से 3 प्रश्न करने होंगे) (2 x 3) 6
पूरक पाठ्यपुस्तक (कृतिका भाग – 2)  8
कृतिका (भाग 2) से निर्धारित पाठों पर आधारित दो प्रश्न पूछे जाएँगे। (4 x 2)

(विकल्प सहित-50-60 शब्द-सीमा वाले 3 में से 2 प्रश्न करने होंगे)

8
4 खंड – घ (रचनात्मक लेखन)
i विभिन्न विषयों और संदर्भों पर विद्यार्थियों के तर्कसंगत विचार प्रकट करने की क्षमता को परखने के लिए संकेत-बिंदुओं पर आधारित समसामयिक एवं व्यावहारिक जीवन से जुड़े हुए तीन विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 120 शब्दों में अनुच्छेद लेखन (6 x 1 = 6) 6 20
ii अभिव्यक्ति की क्षमता पर केंद्रित औपचारिक अथवा अनौपचारिक विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 100 शब्दों में पत्र। (5 x 1 = 5) 5
iii  रोजगार से संबंधित रिक्तियों के लिए लगभग 80 शब्दों में स्ववृत्त लेखन (5 x 1 = 5)

अथवा
विविध विषयों पर आधारित लगभग 80 शब्दों में ई-मेल लेखन (5 x 1 = 5)

5
iv विषय से संबंधित लगभग 40 शब्दों के अंतर्गत विज्ञापन लेखन (4 x 1 = 4)

अथवा

संवाद लगभग 40 शब्दों में (शुभकामना, पर्व-त्योहारों एवं विशेष अवसरों पर दिए जाने वाले संदेश) (4 x 1 = 4)

4
कुल 80
आंतरिक मूल्यांकन अंक 20
सामयिक आकलन  5
बहुविध आकलन 5
पोर्टफोलियो  5
द  श्रवण एवं वाचन 5
कुल 100

 

निर्धारित पुस्तकें :

 

  1. क्षितिज, भाग-2, एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित नवीनतम संस्करण
  2. कृतिका, भाग-2, एन.सी.ई.आर.टी., नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित नवीनतम संस्करण

 

नोट – निम्नलिखित पाठों से प्रश्न नहीं पूछे जाएँगे-

 

क्षितिज, भाग – 2 काव्य खंड 
  • देव- सवैया, कवित्त (पूरा पाठ)
  • गिरिजाकुमार माथुर – छाया मत छूना (पूरा पाठ)
  • ऋतुराज – कन्यादान (पूरा पाठ)
गद्य खंड
  • महावीरप्रसाद द्विवेदी – स्त्री-शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (पूरा पाठ)
  • सर्वेश्वर दयाल सक्सेना- मानवीय करुणा की दिव्य चमक (पूरा पाठ)
कृतिका, भाग – 2
  • एही ठैयाँ झुलनी हेरानी हो रामा! (पूरा पाठ)
  • जार्ज पंचम की नाक (पूरा पाठ)