Bank Application Examples ( बैंक अधिकारी को पत्र के 10 उदाहरण ) based on CBSE SQP and Previous Years’ Question Papers
Bank Application Examples – आजकल, हर किसी के पास एक बैंक खाता होता है और इससे जुड़े कई कार्य होते हैं, जैसे एटीएम कार्ड जारी करना, बैंक स्टेटमेंट जारी करना, चेकबुक जारी करना आदि। हमारी यह पोस्ट सीबीएसई एसक्यूपी, अभ्यास प्रश्न और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के आधार पर 10 बैंक अधिकारी को पत्र केउदाहरण प्रदान करती है। Bank Application के ये उदाहरण आपको इस प्रकार के लेखन में प्रयुक्त प्रारूप, स्वर और भाषा को समझने में मदद कर सकते हैं। आप Bank Application के इन उदाहरणों का उपयोग अपने स्वयं के Bank Application के संदर्भ के रूप में या अपने लेखन कौशल को बेहतर बनाने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कर सकते हैं। तो, हमारे ब्लॉग पोस्ट को देखें और बैंक अधिकारी को पत्र (Bank Application) के सभी उदाहरणों के बारे में जानें।
- आपके बैंक खाते में गलती से 5000₹ अधिक आ गए हैं।
- आपसे अपने बचत खाते की चेक बुक खो गई है
- आपका एटीएम कार्ड खो गया है इसकी जानकारी देते हुए बैंक खाते से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान
- आप राजन या रजनी हैं।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में लॉकर की सुविधा प्राप्त करने हेतु शाखा प्रबंधक को एक ईमेल 80 शब्दों में भेजिए।
- चेक बुक हेतु आवेदन पत्र
- आईटी रिटर्न हेतु आवेदन पत्र
- एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र
- नॉमिनी जोड़ने हेतु आवेदन पत्र
- नया अकाउंट खोलने हेतु आवेदन पत्र
बैंक अधिकारी को पत्र के 10 उदाहरण
Examples of Bank Application (बैंक अधिकारी को पत्र) in Hindi – Sample Questions
1. आपके बैंक खाते में गलती से 5000₹ अधिक आ गए हैं। इसकी जानकारी बैंक अधिकारी को ईमेल लिखकर दें। ( CBSE SQP class 10 Hindi A, 2023-24)
उत्तर:
To : sbi@gmail.com
Bcc: anirudh.sbi@gmail.com
विषय: बैंक खाते में 5000₹ अधिक आने की शिकायत हेतु।
सेवा में
शाखा प्रबंधक महोदय
एसबीआई बैंक, लखनऊ
चारबाग
महोदय
मैं अमित कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 5 साल से ग्राहक हूं। कल शाम को मैंने योनो एसबीआई ऐप से अपना अकाउंट चेक किया तो उसमे 5000₹ अधिक थे। योनों एसबीआई बैंक में इन 5000₹ का कोई विवरण भी नहीं था। अतः महोदय आपसे विनती है कि मेरे अकाउंट नंबर 2636…….09 को एक बार चेक कीजिए तथा इस अधिक राशि का उचित प्रबंध कीजिए तो अतिदया होगी।
धन्यवाद
आपका निष्ठ
अमित कुमार
लिंक किए हुए डॉक्यूमेंट: चेक बुक की फोटोकॉपी
2. आपसे अपने बचत खाते की चेक बुक खो गई है इस संबंध में बैंक प्रबंधक को उचित कार्यवाही करने हेतु एक पत्र लिखिए। (CBSE SQP class 10 Hindi A 2020)
उत्तर:
राम वर्मा
121, यमुना कॉलोनी
गोपाल नगर
उत्तर प्रदेश
दिनांक: 22/02/2024
आदरणीय ब्रांच मैनेजर
स्टेट बैंक ऑफ प्रयागराज
उत्तर प्रदेश
विषय: नया चेक बुक इश्यू हेतु प्रार्थना पत्र
आदरणीय ब्रांच मैनेजर
मैं राम वर्मा हूं। मेरा एसबीआई प्रयागराज में 05 साल से अकाउंट है। मेरे बैंक अकाउंट का नंबर xyz…… है। मैं आपको इस प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह अवगत कराना चाहता हूं कि यात्रा के दौरान मेरी चेक बुक खो गई है। अतः मैं इस बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से नया चेक बुक इश्यू करवाना चाहता हूं।
अतः आपसे सविनय विनम्र निवेदन है कि प्रार्थी को नई चेक बुक इश्यू कर दें।
धन्यवाद,
आपका निष्ठ
राम वर्मा
121, यमुना कॉलोनी
गोपाल नगर
उत्तर प्रदेश
कांटेक्ट नंबर: +91…..83
3. आपका एटीएम कार्ड खो गया है इसकी जानकारी देते हुए बैंक खाते से किसी भी प्रकार के ऑनलाइन भुगतान और नगद निकासी पर रोक लगाने हेतु बैंक प्रबंधक को लगभग 100 शब्दों में ईमेल लिखिए। (CBSE class 10 Hindi B 2024)
To : sbi@gmail.com
Bcc: priyansh.sbi@gmail.com
विषय: एटीएम कार्ड के खो जाने पर ऑनलाइन भुगतान और नगद निकासी पर रोक लगाने का निवेदन
सेवा में
श्रीमान बैंक मैनेजर
एसबीआई बैंक, सोनेपुर शाखा
उत्तर प्रदेश
मैं कविता अय्यर हूं। मेरा आपके बैंक में 2018 से बचत खाता है। इसके अलावा, मेरा बैंक खाता नंबर 3458xxxxxxxx0991 है। अभी हाल ही में मेरा एटीएम खो गया है, इसलिए मैंने कुछ दिनों पहले नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया है।
अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि जब तक की मेरा नया एटीएम कार्ड आ नहीं जाता तब तक मेरे अकाउंट से ऑनलाइन भुगतान और नगद निकासी पर रोक लगा दीजिए, जिससे मेरे अकाउंट के साथ कुछ अप्रिय घटना न घटित हो पाए।
धन्यवाद
आपकी निष्ठ
कविता अय्यर
संपर्क नंबर: 91….65
संबंधित डॉक्यूमेंट: बैंक पासबुक की प्रति
आधार कार्ड
4. आप राजन या रजनी हैं। अपने बैंक खाते से नेट बैंकिंग की सुविधा प्राप्त करने हेतु संबंधित शाखा प्रबंधक को लगभग 80 शब्दो का एक ई मेल लिखिए।
उत्तर:
To : hdfc@gmail.com
Bcc: vijay.sbi@gmail.com
विषय: बैंक खाते पर नेट बैंकिंग की सुविधा हेतु पत्र
सेवा में
श्रीमान बैंक मैनेजर
एचडीएफसी बैंक, सोनेपुर शाखा
उत्तर प्रदेश
मैं रजनी अय्यर हूं। मेरा आपके बैंक में 2018 से बचत खाता है। इसके अलावा, मेरा बैंक खाता नंबर 3458xxxxxxxx0992 है। अभी हाल ही में मुझे अचानक से महाराष्ट्र में रह रहे छोटे भाई को पैसे भेजने की जरूरत पड़ी लेकिन उस समय रात हो चुकी थी, इसलिए मैं पैसे भेज ना पाया। तब मेरे भाई ने मुझे नेट बैंकिंग के बारे में बताया।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरे बैंक खाते 3458xxxxxxxx0992 पर नेट बैंकिंग की सुविधा करवाने की कृपा करें तो आपकी अति दया होगी।
धन्यवाद
आपकी निष्ठ,
रजनी अय्यर
संपर्क नंबर: 91….66
संबंधित डॉक्यूमेंट: बैंक पासबुक की प्रति
आधार कार्ड
5. बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में लॉकर की सुविधा प्राप्त करने हेतु शाखा प्रबंधक को एक ईमेल 80 शब्दों में भेजिए।
उत्तर:
To: bob@gmail.com
Bcc: abhay.bob@gmail.com
सेवा में
श्रीमान बैंक मैनेजर
बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक, रायपुर शाखा
छत्तीसगढ़
मैं रजनी शर्मा हूं। मेरा आपके बैंक में 2020 से बचत खाता है। इसके अलावा, मेरा बैंक खाता नंबर 3459xxxxxxxx0996 है। मेरे मोहल्ले में पिछले एक सप्ताह में चार बार चोरी हो चुकी है और मेरे घर में एक लाख नगदी सहित 2 किलो सोने तथा चांदी की ज्वैलरी रखी हुई है। मुझे इन नगदी तथा ज्वैलरी की सुरक्षा की चिंता हो रही है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे अकाउंट के लिए लॉकर की सुविधा प्रदान कीजिए तो आपकी अतिदाया होगी।
धन्यवाद
आपकी निष्ठ
रजनी शर्मा
संपर्क नंबर: 91….56
संबंधित डॉक्यूमेंट: बैंक पासबुक की प्रति, आय प्रमाण पत्र,
आधार कार्ड
6. चेक बुक हेतु आवेदन पत्र
लक्ष्मी नगर
नोएडा
दिनांक: 04/05/2024
बैंक मैनेजर
केनरा बैंक
लक्ष्मी नगर, शाखा
नोएडा
विषय: चेक बुक के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय/महोदया
मैं अरुणीत हूं, और मेरा अकाउंट नंबर Xyz… है। मेरा लॉजिस्टिक का बिजनेस है और मुझे तत्काल 100 पन्नों की एक चेक बुक की आवश्यकता है। हाल ही में, मेरे ग्राहको ने मुझसे चेक के माध्यम से भुगतान करने के लिए कहा है। हालाँकि अभी मेरे पास चेक बुक नहीं है। अत: मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी चेक बुक जारी करने की कृपा करें।
धन्यवाद
आपका निष्ठ
अरूणीत
फोन नंबर: +91…..58
संबंधित डॉक्यूमेंट: आईडी प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र
7. आईटी रिटर्न हेतु आवेदन पत्र
शाखा प्रबंधक
एसबीआई
इंदौर शाखा
मध्य प्रदेश
25/05/2024
विषय: आईटी रिटर्न फाइलिंग के लिए बैंक खाता विवरण के लिए अनुरोध
आदरणीय महोदय/महोदया
मेरा नाम रमेश पटेल है, और मेरा आपकी शाखा में एक बचत बैंक खाता है। मैं यह पत्र लिखकर आपसे 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक का बैंक स्टेटमेंट उपलब्ध कराने का अनुरोध कर रहा हूं, क्योंकि मुझे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपना आईटी रिटर्न दाखिल करना है। मेरा खाता नंबर xyz… है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे उपरोक्त अवधि के लिए मेरे बैंक खाते का विवरण यथाशीघ्र भेजें।
धन्यवाद
आपका निष्ठ
रमेश पटेल
संबंधित डॉक्यूमेंट: पासबुक और पैन कार्ड की फोटो कॉपी
8. एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र
राम मनोहर
राम सोसायटी
कृष्णानगर
जयपुर
दिनांक-12/05/2024
शाखा प्रबंधक,
एचडीएफसी बैंक
जयपुर
विषय: एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड जारी करने का अनुरोध
प्रिय महोदय या महोदया
मैं राम मनोहर जयपुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मेरा आपके बैंक में पांच साल से खाता है।
मैंने यह पत्र आपसे मेरे मौजूदा खाते के लिए एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड जारी करने का अनुरोध करने के लिए लिखा है, जिसका खाता नंबर xyz… है। मुझे पता है कि मेरे खाते में पहले से ही दो एटीएम सक्रिय हैं, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से मुझे एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।
अतिरिक्त एटीएम कार्ड के लिए आप जो भी शुल्क लगाएंगे, मैं उसका भुगतान करने के लिए तैयार हूं। आप शुल्क मेरे खाते से ही काट सकते हैं।
मुझे आशा है कि आप मेरी आवश्यकताओं को समझेंगे और यथाशीघ्र मुझे एक अतिरिक्त एटीएम कार्ड जारी करेंगे।
मैं इसके लिए अत्यधिक आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका निष्ठ
राम मनोहर
अकाउंट नंबर – xyz…..
संपर्क नंबर – +91…..66
ईमेल पता – xyz@gmail.com
संबंधित डॉक्यूमेंट: पासबुक की फोटो कॉपी
9. नॉमिनी जोड़ने हेतु आवेदन पत्र
हरिदास
राम सोसायटी
कृष्णानगर
जयपुर
दिनांक-12/02/2024
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ इंडिया बैंक
जयपुर
विषय: एक नॉमिनी जोड़ने का अनुरोध
प्रिय महोदय या महोदया
मैं हरिदास जयपुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मेरा आपके बैंक में 10 साल से खाता है।
मैंने यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे मेरे अकाउंट में एक नॉमिनी जोड़ना है, जिसका नाम चिंतामणि दास है। यह मेरे पिता जी हैं। मेरे पिता जी का आधार कार्ड नंबर 123xxxx है।
मुझे आशा है कि आप मेरी आवश्यकताओं को समझेंगे और यथाशीघ्र मुझे एक नॉमिनी जोड़ने की अनुमति देंगे।
मैं इसके लिए अत्यधिक आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका निष्ठ
हरिदास
अकाउंट नंबर – xyz…..
संपर्क नंबर – +91…..65
ईमेल पता – xyz@gmail.com
संबंधित डॉक्यूमेंट: पासबुक की फोटो कॉपी, नॉमिनी का आधार कार्ड
10. नया अकाउंट खोलने हेतु आवेदन पत्र
रामू वर्मा
राम सोसायटी
कृष्णानगर
जयपुर
दिनांक-11/04/2024
शाखा प्रबंधक
यूको बैंक
जयपुर
विषय: नया अकाउंट खोलने हेतु आवेदन पत्र
प्रिय महोदय या महोदया
मैं रामू वर्मा जयपुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मैं आपके बैंक में एक नया अकाउंट खोलने का इच्छुक हूं। मेरा आधार कार्ड संख्या 123xxxx है।
अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा अकाउंट खोलने की कृपा करें तो अतिदया होगी।
मैं इसके लिए अत्यधिक आभारी रहूँगा।
धन्यवाद
आपका निष्ठ
रामू वर्मा
अकाउंट नंबर – xyz…..
संपर्क नंबर – +91…..64
ईमेल पता – xyz@gmail.com
संबंधित डॉक्यूमेंट: आधार कार्ड की फोटो कॉपी, हस्तांक्षरित फोटो, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र
Also See :
- Patra Lekhan (Letter Writing) in Hindi Types, Format, Examples
- 10 Patra Lekhan Examples| Sample Questions
- Anuched Lekhan in Hindi, Format, Examples for Class 10, 9
- Chitra Varnan in Hindi, चित्र वर्णन की परिभाषा, उदाहरण
- Vigyapan Lekhan in Hindi (Vigyapan lekhan for Class 10), Examples, Definition, Types
- 10 Examples of Vigyapan Lekhan | Sample Questions
- Dialogue Writing in Hindi Samvad Lekhan, Definition, Tips, Examples
- 10 Examples of Samvad Lekhan | Sample Questions
- Formal Letter in Hindi औपचारिक पत्र Format, Examples -Hindi Letter Writing
- Informal Letter in Hindi अनौपचारिक पत्र Format, Examples – Letter Writing in Hindi
- Laghu Katha Lekhan Format, Samples, Examples for Class 10, 9
- 10 Examples of Laghu Katha Lekhan| Sample Questions
- ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format, Types, Examples
- सन्देश लेखन Class 10, 9 Format, Examples| Sandesh Lekhan
- 10 संदेश लेखन के उदाहरण | Sample Questions
- Paragraph Writing in Hindi अनुच्छेद–लेखन, Examples, Definition, Tips
- सूचना लेखन| Suchna Lekhan Class 9, 10 Format Types, Examples
- 10 Examples of Soochna Lekhan | Sample Questions
- Biodata Lekhan (Swavrit Lekhan) | स्ववृत्त लेखन Format, Examples
- 10 Examples of Swavrit Lekhan | Sample Questions
- Slogan Writing (Nara lekhan) in Hindi Format, Example
- Sampadak Ko Patra, Letter to the Editor in Hindi
- 10 Examples of Sampadak Ko Patra | Sample Questions