विज्ञापन लेखन Class 10 Format, Types, Examples of writing Vigyapan in Hindi
Vigyapan in Hindi class 10 CBSE – विज्ञापन लेखन कक्षा 10 CBSE Hindi में बहुत इंपॉर्टेंट टॉपिक है| इस लेख में हम विज्ञापन लेखन की परिभाषा, इसका उद्देश्य क्या है और उदहारण देखेंगे| Vigyapan in Hindi for Class 10 – इस लेख में हम विज्ञापन लेखन के बारे में चर्चा करेंगे।
- विज्ञापन किसे कहते हैं?
- विज्ञापन लेखन Video
- विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं?
- विज्ञापन के क्या कार्य हैं?
- विज्ञापन के उदाहरण
- Vigyapan lekhan FAQs
Related – Learn Hindi Grammar
विज्ञापन लेखन | Vigyapan Lekhan Class 10 in Hindi
विज्ञापन परिभाषा
विज्ञापन शब्द वि + ज्ञापन दो शब्दों से मिलकर बनता है । ‘वि’ का अर्थ होता है ‘विशेष’ और ‘ज्ञापन’ का अर्थ होता है ‘सार्वजनिक सूचना’। विज्ञापन एक माध्यम है, ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करके वस्तु को बेचने का।
दूसरे शब्दों में – किसी उत्पाद अथवा सेवा को बेचने अथवा प्रवर्तित करने के उद्देश्य से किया जाने वाला जनसंचार, विज्ञापन (Advertisement) कहलाता है। विज्ञापन विक्रय कला का एक नियंत्रित जनसंचार माध्यम है।
सरल शब्दों में – खरीदने के लिए या अन्य जानकारी देने व लेने से लेकर अपने किसी अन्य विषय की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाने वाला जनसंचार विज्ञापन (Advertisement) कहलाता है।
विज्ञापन लेखन Video – Vigyapan in Hindi
विज्ञापन के प्रकार – Types of Advertisement in Hindi
ऐसे तो विज्ञापन कई प्रकार के होते हैं, परन्तु मोटे तौर पर हम छः विज्ञापनों को यहाँ विस्तारपूवर्क जानेंगे –
• स्थानीय विज्ञापन
• राष्ट्रीय विज्ञापन
• वर्गीकृत विज्ञापन
• औद्योगिक विज्ञापन
• जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
• सूचनाप्रद विज्ञापन
Related
Class 10 Hindi Literature Lessons | Class 10 Hindi Writing Skills |
Class 10 English Lessons |
विज्ञापन लेखन
स्थानीय विज्ञापन
इनका प्रसार क्षेत्र अपेक्षाकृत बहुत छोटा होता है और ये स्थानीय स्तर पर उत्पाद की बिक्री बढ़ाने में काम आते हैं। इनमें आकर्षक छूट, नामी योजनाओं का जिक्र होता है। किसी खास तरह के स्थानीय उत्पाद के लोकप्रिय उत्पादक का विवरण होता है या आम जरूरत की चीजों का विवरण होता है। ये विज्ञापन प्रत्यक्ष बिक्री बढ़ाने वाले होते है और इनका प्रसारण स्थानीय पत्र, रेडियो, टीवी, केबल नेटवर्क, बैनर, पोस्टर, स्लाइड आदि के द्वारा होता है।
राष्ट्रीय विज्ञापन
राष्ट्रीय विज्ञापन किसी उत्पाद या सेवा का राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञापन करते हैं। चूंकि हमारे देश में अनेक भाषाएं हैं, अत: राष्ट्रीय विज्ञापन एक से अधिक भाषाओं में तैयार किए जाते हैं। एक ही वस्तु को अलग-अलग कंपनियाँ उत्पादित करती हैं। हर कंपनी को अपने ब्रांड को श्रेष्ठ बताने के लिए इस तरह के विज्ञापन का सहारा लेना पड़ता है। सौन्दर्य प्रसाधन, घरेलू उपकरण, मोबाइल सेवाएं आदि ऐसे अनेक विषय है जिनका विज्ञापन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है।
वर्गीकृत विज्ञापन
वर्गीकृत विज्ञापन प्राय: स्थानीय आवश्यकताओं और सूचनाओं पर आधारित होते हैं। समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में निश्चित पृष्ठ और निश्चित स्थान पर एक निश्चित शीर्षक के अन्र्तगत इस तरह के विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। खरीदना, बेचना, जरूरत है, किराए के लिए खाली, रोजगार, शैक्षणिक, वैवाहिक और खोया-पाया आदि ऐसे कुछ शीर्षक है
जिनके अन्र्तगत वर्गीकृत विज्ञापन प्रकाशित किए जाते हैं। वर्गीकृत विज्ञापन का मूल्य काफी कम होता है। प्राय: इनमें तीन चार लाइनों में पूरी बात कह दी जाती है। इस तरह के विज्ञापनों में प्रतीक चिन्हों या चित्रों का इस्तेमाल नहीं होता और न ही इनमें सजावटी अक्षरों या मोटे बार्डर आदि का ही प्रयोग होता है। इन विज्ञापनों का उद्देश्य उपभोक्ता को आकृष्ट करना नहीं होता बल्कि उपभोक्ता अपनी जरूरत के मुताबिक खुद ब खुद इन विज्ञापनों में अपने उपयोग की चीज ढूंढ़ लेता है।
औद्योगिक विज्ञापन
औद्योगिक विज्ञापन कच्चा माल, उपकरण, आदि की क्रय में वृद्धि के उद्देश्य से किया जाता है, इस प्रकार के विज्ञापन प्रमुख रूप से औद्योगिक प्रक्रियाओं में प्रमुखता से प्रकाशित किये जाते है, इस प्रकार के विज्ञापनों का प्रमुख उद्देश्य सामान्य व्यक्ति को आकर्षित करना नहीं होता है वरना औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित व्यक्तियों, प्रतिष्ठानों तथा निर्माताओं को अपनी ओर आकृष्ट करना होता है।
जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
जनकल्याण संबंधी विज्ञापन प्रायः लोगों को किसी समस्या के प्रति जागरूक करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। प्रदुषण की समस्या, शिक्षा की समस्या, कन्या भ्रूण हत्या समस्या आदि के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किए गए विज्ञापन जनकल्याण संबंधी विज्ञापन के अन्तर्गत आते हैं।
सूचनाप्रद विज्ञापन
इस प्रकार का विज्ञापन सूचनाओं को प्रसारित करने की एवं व्यापारिक आभिव्यक्ति के रूप में सामने आता है। साथ ही इन विज्ञापनों का उद्ददेश्य जन-साधारण को शिक्षित करना, जीवनस्तर ऊँचा करना, सांस्कृतिक बौद्धि तथा आध्यात्मिक उन्नति करने का भाव निहित होता है। सामुदायिक विकास सुधार, अंतराट्रीय सद्भाव, वन्य प्राणी रक्षा, यातायात सुरक्षा आदि क्षेत्रों में जन-साधारण की भलाई के उद्देश्य से सूचना प्रदान कर जागरूकता उत्पन्न करता है।
Related – Formal Letter in Hindi
विज्ञापन के निम्नलिखित कार्य हैं –
1. नवीन वस्तुओं और सेवाओं की सूचना देना।
2. किसी वस्तु की उपयोगिता एवं श्रेष्ठता बताते हुए उसकी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करना।
3. उपभोक्ताओं में वस्तु के प्रति रुचि तथा विश्वास उत्पन्न करना।
4. उपभोक्ताओं की स्मृति को प्रभावित करना।
5. विशेष छूट आदि की जानकारी देते हुए उपभोक्ता-माँग में वृद्धि करना।
6. वस्तु को स्वीकार करने, अपनाने और उसे खरीदने की प्रेरणा देना।
7. विज्ञापन अन्य उत्पाद कम्पनियों के उत्पादनों की तुलनात्मक जानकारी देता है।
8. बाजार में उत्पाद कम्पनियों को स्थिरता प्रदान करता है।
विज्ञापन तैयार करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –
(1) वह आकर्षक होना चाहिए।
(2) प्रभावशाली तरीके से कम शब्दों में अधिक शब्द कहने चाहिए।
(3) कोई पंक्ति ऐसी लिखनी चाहिए जो ‘स्लोगन’ की तरह हो और ध्यान आकर्षित करके याद रह जाने वाली हो।
(4) उसमें किसी ‘चित्र’ या ‘रेखाचित्र’ का प्रयोग करना चाहिए।
(5) जिस विषय के बारे में हो उसकी विशेषताओं/महत्त्व को बताने वाले हों।
(6) उसे बॉक्स में ही प्रस्तुत करें, इससे अधिक प्रभावशाली लगता है।
(7) प्रभावशाली बने के लिए रंगीन रंगों का प्रयोग भी किया जा सकता है।
Related – Shabdo ki Ashudhiya
विज्ञापन लेखन के उदाहरण Class 10 , विज्ञापन लेखन का फॉर्मेट – Examples of Advertisement in Hindi
1. अपने विद्यालय की संस्था ‘पहरेदार’ की ओर से जल का दुरुपयोग रोकने का आग्रह करते हुए लगभग 30 शब्दों में एक विज्ञापन का आलेख तैयार कीजिए।
Hindi me vigyapan lekhan ka format
2. विद्यालय की कलाविथि में कुछ चित्र (पेंटिंग्स) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसके लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए।
3. हिंदी की पुस्तकों की प्रदर्शनी में आधे मूल्य पर बिक रही महत्तवपूर्ण पुस्तकों को खरीदकर लाभ उठाने के लिए लगभग 25-30 शब्दों में एक विज्ञापन लिखिए।
Related – Paragraph Writing in Hindi
4. अपने पुराने मकान के बेचने सम्बन्धी विज्ञापन का आलेख लगभग 25-30 शब्दों में तैयार कीजिए। Hindi me vigyapan lekhan ka format
5. आपके विद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हस्तनिर्मित, टिकाऊ और उपयोगी सामग्री के विक्रय हेतु दिवाली मेले के लिए एक विज्ञापन लगभग 50 शब्दों में लिखिए।
6. सड़क पर टहलते हुए आपको एक बैग मिला, जिसमे कुछ रुपये, मोबाइल फोन तथा अन्य कई महत्वपूर्ण कागज़ात थे। लगभग 25-30 शब्दों में एक विज्ञापन तैयार कीजिए कि अधिकारी व्यक्ति आपसे संपर्क कर अपना बैग ले जाए।
Vigyapan lekhan FAQs
Q1 विज्ञापन क्या होता है?
उतर – विज्ञापन एक प्रकार का जनसंचार है। जिसका लक्ष्य लोगों को किसी उत्पाद या प्रोडक्ट के प्रति आकर्षित करना और बिक्री को बढ़ावा देना है, जिसके परिणामस्वरूप कंपनी की लोकप्रियता भी बढ़ती है।
Q2 फुल मार्क्स के लिए विज्ञापन में क्या होना चाहिए?
उतर – फुल मार्क्स के लिए विज्ञापन में निम्नलिखित बातें होनी चाहिए।
i. विज्ञापन में प्रोडक्ट का आकर्षक तरीके से प्रदर्शन होना चाहिए।
ii. विज्ञापन के आस-पास बॉक्स बनाना चाहिए।
iii. विज्ञापन में प्रोडक्ट के गुणवत्ता के बारे में बताना चाहिए।
iv. विज्ञापन में स्पेलिंग की गलती नहीं होनी चाहिए।
v. विज्ञापन में इमेज, स्लोगन को भी डालना चाहिए, ताकि विज्ञापन आकर्षक लगे।
vi. विज्ञापन में सभी जानकारियां दिए गए शब्द सीमा के भीतर होनी चाहिए।
Q3 विज्ञापन कितने प्रकार का है ?
उतर – विज्ञापन मुख्य रूप से छ: प्रकार के होते है-
स्थानीय विज्ञापन
राष्ट्रीय विज्ञापन
वर्गीकृत विज्ञापन
औद्योगिक विज्ञापन
जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
सूचनाप्रद विज्ञापन
Q4 विज्ञापन का फॉर्मेट क्या है?
उतर – विज्ञापन का फॉर्मेट निम्नलिखित है।
Q5 क्लास १० में विज्ञापन की शब्द सीमा और अंक क्या है ?
उतर – क्लास 10 में विज्ञापन की शब्द सीमा 40 है और अंक 3 है।
Q6 क्या हिंदी में एडवरटाइजमेंट राइटिंग में चॉइस आती है ?
उतर – जी हां! हिंदी में एडवरटाइजमेंट राइटिंग में चॉइस आती है।
Q7 क्लास १० के लिए विज्ञापन के विषयों की सूची दीजिये।
उतर – विज्ञापन के विषयों की सूची निम्नलिखित है।
- स्वतंत्रता दिवस/ गणतंत्र दिवस पर शुभकामना देने के लिए एक विज्ञापन
- वृक्षारोपण को अत्यधिक बढ़ावा देने हेतु किसी समाचार पत्र के लिए एक विज्ञापन
- नए साल की जनता को शुभकामनाएं देने के लिए एक विज्ञापन
- नवरात्रि/ दिवाली की शुभकामना देने के लिए एक विज्ञापन
- पुस्तक की बिक्री बढ़ाने के लिए एक विज्ञापन
- घर या दुकान बेचने या खरीदने के लिए एक विज्ञापन
- विद्यालय में अंग्रेजी/ गणित की रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए एक विज्ञापन
- फ्री हेल्थ चेकअप की जानकारी देने के लिए एक विज्ञापन
- अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए एक विज्ञापन
- किसी घर या वस्तु की नीलामी के लिए एक विज्ञापन
- विद्यालय में एडमिशन शुरू होने की जानकारी देने के लिए एक विज्ञापन
Q8 हम विज्ञापन लेखन को अच्छा कैसे बना सकते हैं ?
उतर – विज्ञापन को अच्छा बनाने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।
i. विज्ञापन में प्रोडक्ट का आकर्षक तरीके से प्रदर्शन करें।
ii. विज्ञापन के आस-पास बॉक्स बनाएं।
iii. विज्ञापन में प्रोडक्ट के गुणवत्ता के बारे में बताएं।
iv. विज्ञापन में स्पेलिंग की गलती न हो इसका ध्यान रखें।
v. विज्ञापन में इमेज, स्लोगन को भी डालें, ताकि विज्ञापन आकर्षक लगे।
vi. शब्द सीमा का भी ध्यान रखें।
Q9 क्या विज्ञापन में पूरे अंक प्राप्त हो सकते हैं ?
उतर – जी हां!
विज्ञापन अच्छे तरीके से लिखने पर पूरे अंक प्राप्त हो सकते है।
Top
Also See
Also See :
- Formal Letter Hindi
- Informal Letter Hindi
- ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
- Vigyapan Lekhan in Hindi
- Suchna lekhan
- Anuched Lekhan
- Samvad Lekhan
- Chitra Varnan
- Laghu Katha Lekhan
- Sandesh Lekhan
Also See :
- Patra Lekhan (Letter Writing) in Hindi Types, Format, Examples
- 10 Patra Lekhan Examples| Sample Questions
- Anuched Lekhan in Hindi, Format, Examples for Class 10, 9
- Chitra Varnan in Hindi, चित्र वर्णन की परिभाषा, उदाहरण
- 10 Examples of Vigyapan Lekhan | Sample Questions
- Dialogue Writing in Hindi Samvad Lekhan, Definition, Tips, Examples
- 10 Examples of Samvad Lekhan | Sample Questions
- Formal Letter in Hindi औपचारिक पत्र Format, Examples -Hindi Letter Writing
- Informal Letter in Hindi अनौपचारिक पत्र Format, Examples – Letter Writing in Hindi
- Laghu Katha Lekhan Format, Samples, Examples for Class 10, 9
- 10 Examples of Laghu Katha Lekhan| Sample Questions
- ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format, Types, Examples
- सन्देश लेखन Class 10, 9 Format, Examples| Sandesh Lekhan
- 10 संदेश लेखन के उदाहरण | Sample Questions
- Paragraph Writing in Hindi अनुच्छेद–लेखन, Examples, Definition, Tips
- सूचना लेखन| Suchna Lekhan Class 9, 10 Format Types, Examples
- 10 Examples of Soochna Lekhan | Sample Questions
- Biodata Lekhan (Swavrit Lekhan) | स्ववृत्त लेखन Format, Examples
- 10 Examples of Swavrit Lekhan | Sample Questions
- Slogan Writing (Nara lekhan) in Hindi Format, Example
- Sampadak Ko Patra, Letter to the Editor in Hindi
- 10 Examples of Sampadak Ko Patra | Sample Questions
- 10 Examples of Bank Application in Hindi | Sample Questions