Character Sketch of Rajni

 

रजनी का चरित्र-चित्रण | Character Sketch of Rajni from CBSE Class 11 Hindi Aroh Book Chapter 6 रजनी

 

रजनी का चरित्र-चित्रण (Character Sketch of  Rajni)

रजनीपटकथा मन्नू भंडारी द्वारा लिखी गई है, जो पिछली सदी के नवें दशक का एक धारावाहिक रहा है। बासु चटर्जी के निर्देशन में बने इस धारावाहिक की हर कड़ी अपने में स्वतंत्र और मुकम्मल होती थी और उन्हें आपस में गूँथने वाली सूत्र रजनी थी। हर कड़ी में यह जुझारू और इन्साफपसंद स्त्रीपात्र किसीकिसी सामाजिकराजनीतिक समस्या से जूझती नजर आती थी। इस धारावाहिक का प्रस्तुत अंश भी व्यवसाय बनती शिक्षा की समस्या की ओर हमारा ध्यान खींचता है और रजनी के व्यक्तित्व के बारे में भी निम्नलिखित बातों को उजागर करता है

दूसरों की ख़ुशी में साथ देने वाली लीला, रजनी की पड़ोसन है। रजनी लीला से बाजार साथ चलने को कहती है, लेकिन लीला उसे यह कहकर रोक लेती है कि उसके बेटे का रिजल्ट आने वाला है। रजनी यह सुनकर बहुत खुश होती है क्योंकि उसे पूरा विश्वास है कि परीक्षा में अमित के अच्छे अंक आएँगे।

हिम्मती व् जागरूक नागरिकशिक्षा को व्यवसाय बनाने के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने में रजनी थोड़ा सा भी नहीं हिचकती। जब सबको पता चला कि अमित को गणित में सिर्फ 72 अंक मिले थे। और इसका कारण अमित द्वारा अध्यापक के बारबार कहने पर भी ट्यूशन लेना था। तो रजनी ने इस बात की शिकायत स्कूल के हैडमास्टर से की, लेकिन उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और इसमें स्कूल की कोई जिम्मेदारी बताकर इसे अध्यापक और छात्र के बीच का आपसी मामला कहकर टाल दिया। रजनी के पति को यह बात पता चली तो वह रजनी को इस मामले में पड़ने की सलाह देता है। लेकिन रजनी किसी की नहीं सुनती।

जुझारू और इन्साफपसंद स्त्रीजैसे रजनी ने शिक्षा को व्यवसाय बनाने वाली बात की शिकायत स्कूल के शिक्षा निदेशक से की। शिक्षा निदेशक ने रजनी से इस बात की शिकायत स्कूल के हैडमास्टर से करने की सलाह दी। इस प्रकार, उन्होंने भी इसके विरूद्ध कोई कारवाई नहीं की। आखिरकार रजनी इस समस्या को लेकर अखबार के संपादक से मिली, जहाँ उसे थोड़ी उम्मीद नजर आई। अखबार वालों के सहयोग से उसने अभिभावकों की एक मीटिंग का आयोजन किया। वहाँ उसने प्रस्ताव दिया कि अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती ट्यूशन लिए जाने से संबंधित सख्तसेसख्त नियम बनाए जाने चाहिए। ट्यूशन लिए जाने पर बच्चों के अंक काटने पर अध्यापकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बोर्ड रजनी के इस प्रस्ताव को ज्योंकात्यों मान लेता है। इस प्रकार, रजनी ने जिस उद्देश्य के साथ यह आंदोलन शुरू किया था, उसमें सफल होती है।

 

रजनी के चरित्र सम्बंधित प्रश्न (Questions related to Character of Rajni)

प्रश्न 1 –  रजनी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालिए?
प्रश्न 2 – रजनी किस विषय के ख़िलाफ़ आवाज उठाती है?
प्रश्न 3 – शिक्षा को व्यवसाय बनाने वालों के खिलाफ रजनी किनकिन संस्थाओं के पास जाकर शिकायत करती है?
प्रश्न 4 –  रजनी के प्रयासों का क्या फल मिलता है?

 

Related: 

 

Also See: