Diary Likhne Ki Kala Question Answers

 

CBSE Class 11 Hindi Core Abhivyakti Aur Madhyam Book Chapter 9 डायरी लिखने की कला Question Answers

 

Diary Likhne Ki Kala Class 11 – CBSE Class 11 Hindi Core Abhivyakti Aur Madhyam Book Chapter 9 Diary Likhne Ki Kala Question Answers. The questions listed below are based on the latest CBSE exam pattern, wherein we have given NCERT solutions of the chapter,  extract based questions, multiple choice questions, short and long answer questions. 

सीबीएसई कक्षा 11 हिंदी अभिव्यक्ति और माध्यम पुस्तक पाठ 9 डायरी लिखने की कला प्रश्न उत्तर | इस लेख में NCERT की पुस्तक के प्रश्नों के उत्तर  तथा महत्वपूर्ण प्रश्नों का व्यापक संकलन किया है। 

 Also See : डायरी लिखने की कला आयाम पाठ सार Class 11 Chapter 9

Diary Likhne Ki Kala Question and Answers (डायरी लिखने की कला प्रश्न-अभ्यास )

 

प्रश्न 1 – निम्नलिखित में से तीन अवसरों की डायरी लिखिए –

(क) आज आपने पहली बार नाटक में भाग लिया।
(ख) प्रिय मित्र से झगड़ा हो गया।
(ग) परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक मिले हैं।
(घ) परीक्षा में आप अनुत्तीर्ण हो गए हैं।
(ङ) सड़क पर रोता हुआ 10 वर्षीय बच्चा मिला।
(च) कोई ऐसा दिन जिसकी आप डायरी लिखना चाहते हैं।

 

(क) आज आपने पहली बार नाटक में भाग लिया।
उत्तर – दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 –
आज का दिन मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा। आज में बहुत प्रसन्न हूँ। क्योंकि मुझे अभिनय से बहुत प्रेम है और मैं किसी नाटक में अभिनय करना चाहता था। आज मेरी यह इच्छा पूरी हुई। आज मुझे ‘आजादी के वीर योद्धा’ नामक शीर्षक नाटक में भाग लेने का अवसर मिला। इस नाटक में मुझे चंद्र शेखर आज़ाद की भूमिका निभाने का मौका मिला। पहले तो मुझे घबराहट और झिझक हुई कि क्या मैं सही से सभी डायलॉग बोल पाऊंगा? परन्तु रंगमंच पर जब मैंने अपना अभिनय शुरू किया तो उस पल के लिए मैं भूल गया था कि मैं केवल एक नाटक में अभिनय कर रहा हूँ, उस नाटक में मैं अपने आपको सच में चंद्रशेखर आजाद समझने लग गया था, जो आजादी की लड़ाई लड़ रहा हो। डायलॉग बोलते समय मैं अपने भीतर देशभक्ति की ऊर्जा को महसूस कर पा रहा था। नाटक की समाप्ति पर मुझे अपने दोस्तों और अध्यापकों से भरपूर प्रशंसा मिली।

 

(ख) प्रिय मित्र से झगड़ा हो गया।
उत्तर – 2 नवम्बर, 2023 –
रेणुका मेरी सबसे प्रिय सखी है। आज मेरा उसी से झगड़ा हो गया। आजकल मुझे उसके व्यवहार में कुछ अलग महसूस हो रहा था और लग रहा था कि वह मुझसे ज्यादा दूसरों की बातों पर विश्वास करने लगी है। जब मैने आज उसे इस बारे में बात करनी चाही तो वह मेरे हर निर्णय का विरोध करने लगी। मैं उसके इस बदलते व्यवहार का कारण नहीं जान सकी। इस झगड़े से आज मैं बहुत दुखी हूँ। और मेरा मन किसी भी काम में नहीं लग रहा है।

 

(ग) परीक्षा में आपको सर्वोत्तम अंक मिले हैं।
उत्तर – 31 मार्च, 2023 –
आज हमारी परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ और मुझे पता चला कि मुझे सर्वोत्तम अंक मिले हैं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने अपनी पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई की थी और उसका परिणाम मुझे सर्वोत्तम अंक के रूप में मिला। यह समाचार जब मैंने अपने परिवारजनों को दिया तो वे भी अत्यधिक प्रसन्न हुए और मुझे ढेरों आशीर्वाद और बधाइयाँ दी। मेरे मित्रों के बधाई-फ़ोन अब तक लगातार आ रहे हैं।

 

(घ) परीक्षा में आप अनुत्तीर्ण हो गए हैं।
उत्तर – 31 दिसंबर, 2023 –
आज मेरा परीक्षा परिणाम आया है। जब मेरा नंबर आया और मुझे पता चला कि मैं अपनी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो गया हूँ, यह सुनकर मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मेरे मित्रों ने मुझे दिलासा दिया क्योंकि उन्हें भी मेरी स्थिति का पता था कि पिता जी के निधन के बाद से मैं अपनी पढाई पर ध्यान नहीं दे पाया था। दोस्तों और परिवारवालों में मुझे मेरी स्थिति से निकलने में सहायता करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे मेरी पढ़ाई में मेरी पूरी मदद करेंगे। मैने भी अपने आप से वादा किया कि अगले वर्ष मैं अच्छे से तैयारी करुगा और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो कर सभी को खुश करुगा।

 

(ङ) सड़क पर रोता हुआ 10 वर्षीय बच्चा मिला।
उत्तर – 26 अगस्त, 2023  –
आज जब मैं खेल के मैदान की ओर जा रही थी तो मुझे सड़क पर एक दस वर्षीय लड़का रोता हुआ दिखाई दिया। मैं उसके पास गई और उससे रोने का कारण पूछा। तो उसने बताया कि वह शहर में नया है और अपने माता-पिता से बिछुड़ गया है। मैंने पहले तो उसे चुप कराया और फिर उससे कुछ खिलाया-पिलाया तथा उससे उसके घर का पता पूछा, परन्तु नया शहर होने के कारण अभी उसे अपने नए घर का पता मालूम नहीं था। पर भगवान् का शुक्र है कि उसे अपनी माता जी का फ़ोन नंबर पता था। मैने तुरंत उसकी माता जी को फोन किया और सारी बात समझाई। कुछ ही समय में उसके माता-पिता वहाँ आ गए और अपने बच्चे को सही सलामत देखकर बहुत खुश हुए। उन्होंने मेरा तहे दिल से शुक्रिया किया। मुझे भी संतोष हुआ कि बच्चे के साथ कोई अनहोनी होने से पहले वह अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुँच गया।

 

(च) कोई ऐसा दिन जिसकी आप डायरी लिखना चाहते हैं।
उत्तर – 10 जनवरी 2024 –
यह दिन मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन मैं अपने गाँव अपने दादा-दादी से मिलने जाने वाली हूँ। मेरे दादा-दादी मुझसे बहुत प्यार करते हैं और वे मेरा गाँव आने का इन्तजार करते रहते हैं। इस बार मैं उन्हें बिना बताए उन्हें चकित करना चाहती हूँ और इस दिन का सारा वृत्तांत में डायरी में लिख कर हमेशा के लिए अपने पास सुरक्षित रखना चाहती हूँ। ताकि जीवन में जब भी यह पल मेरी यादों में धुंधला जाए तो मैं डायरी पढ़ कर इस पल को बार-बार जी सकूँ।

 

प्रश्न 2 – नीचे दिए गए कथनों के सामने ‘सही’ या ‘गलत’ का चिन्ह लगाते हुए कारण भी दें –

(क) डायरी नितांत वैयक्तिक रचना है।
(ख) डायरी स्वलेखन है इसलिए उसमें किसी घटना का एक ही पक्ष उजागर होता है।
(ग) डायरी निजी अनुभूतियों के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक परिप्रेक्ष्य का भी ब्योरा प्रस्तुत करता है।
(घ) डायरी अंतरंग साक्षात्कार है।
(ङ) डायरी हमारी सबसे अच्छी दोस्त है।

उत्तर –
(क) डायरी नितांत वैयक्तिक रचना है। (✔)

कारण – क्योंकि इसमें हम अपने व्यक्तिगत सुख-दु:ख व् निजी अनुभव का वर्णन करते है।

(ख) डायरी स्वलेखन है इसलिए उसमें किसी घटना का एक ही पक्ष उजागर होता है। (✔)

कारण – क्योंकि डायरी में लिखने वाले व्यक्ति का ही पक्ष हमारे सामने आता है। दूसरे पक्ष की बात हमें नहीं पता चलती।

(ग) डायरी निजी अनुभूतियों के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक परिप्रेक्ष्य का भी ब्योरा प्रस्तुत करता है। (✔)

कारण – क्योंकि डायरी लिखने वाला व्यक्ति अपनी अनुभूतियों के साथ उस समय की घटित घटनाओं पर भी टिप्पणी करता है।

(घ) डायरी अंतरंग साक्षात्कार है। (✔)

कारण – क्योंकि डायरी लिखने वाला अपने साथ ही संवाद प्रस्तुत करता है।

(ङ) डायरी हमारी सबसे अच्छी दोस्त है। (✔)

कारण – क्योंकि डायरी हमारे सुख-दुःख की साथी होती है। हम डायरी में वो सभी बातें या विचार लिख सकते हैं जिन्हें हम किसी के समक्ष न कह सकें हों।

 

अन्य महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर – (Important Question Answers)

 

प्रश्न 1 – डायरी से क्या अभिप्राय है?
उत्तर –  डायरी उस नोटबुक को कहते हैं, जिसके पृष्ठों पर साल के 365 दिनों की दिनांक क्रम से सजी हुई होती हैं और हर दिनांक के साथ एक या आधे पृष्ठ की खाली जगह छोड़ी जाती है। यह खाली जगह उस दिनांक विशेष से सम्बन्ध रखने वाली सूचनाओं या अपनी निजी बातों को लिखने के लिए दी गई होती है। वह अत्यधिक निजी स्तर पर घटित घटनाओं और उससे सम्बन्ध रखने वाली, विचार सम्बन्धी – भावनाओं पर आधारित प्रतिक्रियाओं का लेखा-जोखा है। इन्हें हम किसी और के लिए नहीं, स्वयं अपने लिए शब्दों में बाँधते हैं। जिन बातों को हम दुनिया में किसी और व्यक्ति के सामने नहीं कह सकते, उन्हें भी डायरी के पन्नों पर लिख करके खुद को सुना डालते हैं।

 

प्रश्न 2 – डायरी का क्या उपयोग है?
उत्तर – डायरी में हम अपनी कोई भी निजी घटना, अनुभव या विचार लिख सकते हैं। साथ ही डायरी में हम अपने किसी भी ऐसे काम या अनुभव, जिसे हम याद रखना चाहते हैं, उस दी गई दिनांक के पृष्ठ पर लिख सकते है, जिस दिन वह काम या अनुभव घटित हुआ हो। ऐसा करके हम अपने काम या अनुभव को लिखित शब्दों में लम्बे समय के लिए सुरक्षित कर देते हैं और यह निर्धारित करते हैं कि वह हमारी यादाश्त से कहीं खो न जाएँ। अर्थात हम उन अनुभवों को कहीं भूल न जाएँ इस लिए उन्हें लिख कर सुरक्षित रख सकते हैं।

 

प्रश्न 3 – डायरी लिखने से हमें क्या फायदे हैं?
उत्तर – डायरी लिखने से हमें कई फायदे भी होते हैं। डायरी लिखने से हम पहले तो हम खुद को और अच्छे तरीके से समझ पाते हैं, दूसरा अपने अंदर अनजाने में ही इकट्ठा होते भार से आज़ाद हो जाते हैं और अपने ही व्यक्तित्त्व के पहलुओं को विस्मृति के अंधेरे में खोने से पहले इस तरह रिकॉर्ड कर लेते हैं कि उन्हें पलट कर कभी भी दुबारा जिया जा सकता है। अर्थात हम अपनी भावनाओं, विचारों या घटनाओं को हमेशा के लिए अपनी यादाश्त में संभाल नहीं सकते इसलिए डायरी के जरिए उन्हें सुरक्षित रखते हैं और जब हमें लगे की हमें अपनी उन घटनाओं य विचारों को फिर से याद करना है तो हम डायरी को पढ़ कर उन्हें कभी भी याद कर सकते हैं।

 

प्रश्न 4 – डायरी कैसे एक निजी दस्तावेज़ है?
उत्तर – डायरी एक तरह का किसी व्यक्ति का अपना निजी दस्तावेज़ भी है, जिसमें अपने जीवन के खास पलों, किसी विशेष समय में मन के अंदर चलने वाले विचारों, यादगार मुलाकातों और तर्क-वितर्क को हम लिख  कर सुरक्षित कर लेते हैं। अपनी कई तरह की यादों को हम कैमरे की मदद से भी रिकॉर्ड करते हैं, पर खुद अपना पाठ तैयार करना और जो कुछ घटित हुआ, उसकी कहानी की तरह कहना एक ऐसा तरीका है, जो हमें आनेवाले दिनों में उन लम्हों को दुबारा जीने का मौका देता है। जिन बातों को हम दुनिया में किसी और व्यक्ति के सामने नहीं कह सकते, उन्हें भी डायरी के पन्नों पर लिख करके खुद को सुना डालते हैं।

 

प्रश्न 5 – यात्राओं के दौरान डायरी लिखना कैसे उपयोगी है?
उत्तर – यात्राओं के दौरान डायरी लिखना तो बहुत ही उपयोगी सबित होता है। क्योंकि यात्राओं में हमारी बहुत सी यादें होती हैं जिन्हें समय के साथ हम भूलते जाते हैं। डायरी में पूरी यात्रा का वर्णन करके हम उस यात्रा को हमेशा के लिए अपने पास सुरक्षित कर सकते हैं।

 

प्रश्न 6 – डायरी को किसमें लिखना उचित रहता है और क्यों?
उत्तर – डायरी या तो किसी नोटबुक में या पुराने साल की डायरी में लिखी जानी चाहिए। क्योंकि पुराने साल की डायरी में पहले की पड़ी हुई तिथियों की जगह अपने हाथ से नई तिथि डाल सकते हैं। ऐसा करने का एक फायदा यह है कि आप कहीं मौजूदा साल की डायरी में तिथियों के अनुसार बने हुए सीमित स्थान से अपने को बंधा हुआ न महसूस करें। क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि हम किसी दिन दो-तीन पंक्तियाँ ही लिखना चाहें और किसी दिन हमारी बात पाँच पन्नों में पूरी हो। ऐसे में डायरी का किसी निश्चित तिथि के साथ दिया गया सीमित स्थान हमारे लिए बंधन बन जाएगा। इसीलिए नोटबुक या पुराने साल की डायरी अधिक उपयोगी साबित हो सकती है। उसमें अपनी सुविधा के अुनसार तिथियाँ डाली जा सकती हैं और स्थान का उपयोग किया जा सकता है।

 

प्रश्न 7 – डायरी में क्या लिखना चाहिए?
उत्तर – अपनी दिनभर की घटनाओं, मुलाकातों, विचारों इत्यादि में से कौन-कौन सी चीज़े आपको डायरी में लिखने लायक लगती हैं, उन्हें आप किन-किन वजहों से भविष्य में भी याद करना चाहेंगे-यह विचार कर लेने के बाद ही उन्हें आपको शब्दबद्ध करना चाहिए।

 

प्रश्न 8 – डायरी को निजी वस्तु सोच कर ही क्यों लिखना चाहिए?
उत्तर – डायरी बिलकुल निजी वस्तु है और यह मान कर ही आपको डायरी लिखनी चाहिए कि वह किसी और के द्वारा नहीं पढ़ी जाएगी। क्योंकि अगर आप किसी और को पढ़वाने की बात सोच कर डायरी लिखते हैं, तो आप अपनी बातों के बेबाकपन से नहीं लिख पाएंगे।

 

प्रश्न 9 – क्या डायरी में भाषा-शैली का ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर – यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं कि डायरी में पूरी शुद्ध और उच्च स्तर की भाषा-शैली का प्रयोग किया जाए। डायरी का डायरीपन इसी में है कि आप जो कुछ भी उसमें लिखना चाहते हैं और जिस तरीके से लिखना चाहते हैं, आप लिख सकते हैं।

 

प्रश्न 10 – डायरी हमें चीज़े भूलने से बचती हैं। कैसे?
उत्तर – हम अपनी भावनाओं, विचारों या घटनाओं को हमेशा के लिए अपनी यादाश्त में संभाल नहीं सकते इसलिए डायरी के जरिए उन्हें सुरक्षित रखते हैं और जब हमें लगे की हमें अपनी उन घटनाओं य विचारों को फिर से याद करना है तो हम डायरी को पढ़ कर उन्हें कभी भी याद कर सकते हैं।

 

बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर (Multiple Choice Questions)

बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) एक प्रकार का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन है जिसमें एक व्यक्ति को उपलब्ध विकल्पों की सूची में से एक या अधिक सही उत्तर चुनने के लिए कहा जाता है। एक एमसीक्यू कई संभावित उत्तरों के साथ एक प्रश्न प्रस्तुत करता है।

प्रश्न 1 – मोटे गत्ते की जिल्द वाली उस नोटबुक के बारे में आप सभी जानते हैं, जिसके पन्नों पर साल के 365 दिनों की तिथियाँ क्रम से सजी हुई होती हैं, उसे क्या कहा जाता है?
(क) रजिस्टर
(ख) डायरी
(ग) कॉपी
(घ) खाता बुक
उत्तर – (ख) डायरी

प्रश्न 2 – डायरी में हम क्या लिख सकते हैं?
(क) निजी घटना
(ख) निजी अनुभव
(ग) निजी विचार
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 3 – ऐनी फ्रैंक की लिखी डायरी पुस्तक के रूप में कब छपी थी?
(क) 1943-44
(ख) 1942-44
(ग) 1941-42
(घ) 1952-54
उत्तर – (ख) 1942-44

प्रश्न 4 – ऐनी फ्रैंक ने डायरी कहा छप कर लिखी थी?
(क) एम्स्टर्डम
(ख) लन्दन
(ग) रूस
(घ) जापान
उत्तर – (क) एम्स्टर्डम

प्रश्न 5 – ऐनी फ्रैंक ने डायरी में किसके अत्याचारों का वर्णन लिखा था?
(क) ब्रिटिश
(ख) जापानी
(ग) नाजी
(घ) चीनी
उत्तर – (ग) नाजी

प्रश्न 6 – ऐनी फ्रैंक कौन थी?
(क) जापान में पैदा हुई एक यहूदी लड़की
(ख) जर्मनी में पैदा हुई एक यहूदी लड़की
(ग) रूस में पैदा हुई एक यहूदी लड़की
(घ) इंग्लैंड में पैदा हुई एक ईसाई लड़की
उत्तर – (ख) जर्मनी में पैदा हुई एक यहूदी लड़की

प्रश्न 7 – ऐनी फ्रैंक के परिवार में केवल कौन जीवित बचा था?
(क) केवल ऐनी फ्रैंक
(ख) ऐनी फ्रैंक के पिता
(ग) ऐनी फ्रैंक की माता
(घ) ऐनी फ्रैंक का भाई
उत्तर – (ख) ऐनी फ्रैंक के पिता

प्रश्न 8 – हम डायरी को किसके लिए लिखते हैं?
(क) अपने लिए
(ख) पाठकों के लिए
(ग) दोस्तों के लिए
(घ) छपवाने के लिए
उत्तर – (क) अपने लिए

प्रश्न 9 – ऐनी फ्रैंक की डायरी किस भाषा में लिखी थी?
(क) अंग्रेजी
(ख) डच
(ग) हिंदी
(घ) जर्मन
उत्तर – (ख) डच

प्रश्न 10 – ऐनी फ्रैंक की डायरी किस नाम से प्रकाशित हुई?
(क) द डायरी ऑफ़ नाजी रूल
(ख) द डायरी ऑफ़ अ यहूदी गर्ल
(ग) द डायरी ऑफ़ अ यंग गर्ल
(घ) द डायरी ऑफ़ अ स्ट्रगल
उत्तर – (ग) द डायरी ऑफ़ अ यंग गर्ल

प्रश्न 11 – डायरी में अपने विचारों को शब्दबद्ध करके हमें क्या लाभ होता है?
(क) खुद को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं
(ख) अपने अंदर अनजाने ही इकट्ठा होते भार से मुक्त होते हैं
(ग) विस्मृति के अंधेरे में खोते अपने ही व्यक्तित्त्व के पहलुओं को रिकॉर्ड कर लेते हैं
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 12 – डायरी लेखन कहाँ करना सबसे सही रहता है?
(क) पुरानी नोटबुक पर
(ख) पुराने साल की डायरी में
(ग) नए साल की डायरी में
(घ) (क) और (ख) दोनों
उत्तर – (घ) (क) और (ख) दोनों

प्रश्न 13 – किन चीज़ों को डायरी में शब्दबद्ध करना चाहिए?
(क) अपनी दिनभर की घटनाओं को
(ख) महत्वपूर्ण मुलाकातों को
(ग) अपने विचारों को, जिनको किसी के समक्ष न कह पाए हों
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (घ) उपरोक्त सभी

प्रश्न 14 – डायरी का पाठक कौन होता है?
(क) हम स्वयं
(ख) हमारे मित्र गण
(ग) हमारे सहकर्मी
(घ) उपरोक्त सभी
उत्तर – (क) हम स्वयं

प्रश्न 15 – डायरी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है –
(क) डायरी नितांत वैयक्तिक रचना है
(ख) डायरी हमारी सबसे अच्छी दोस्त है
(ग) डायरी निजी अनुभूतियों का ब्योरा प्रस्तुत करता है
(घ) डायरी बहिरंग साक्षात्कार है
उत्तर – (घ) डायरी बहिरंग साक्षात्कार है

 

Also See  :

Hindi Abhivyakti Aur Madhyam Book Question Answers

Hindi Abhivyakti Aur Madhyam Book Lessons

Hindi Aroh Bhag 1 Book Lessons

Hindi Vitan Bhag 1 Book Lessons