10 Lines on My School (मेरा स्कूल) in Hindi

 

मेरा स्कूल पर 10 लाइन – अक्सर स्कूली छात्रों को मेरा स्कूल/ विद्यालय पर 10 पंक्तियाँ लिखने को कहा जाता है। इसलिए हम आपके लिए इस लेख में मेरा स्कूल पर 10 लाइन लेकर आये हैं। स्कूल जिसे हम सभी पाठशाला, शिक्षा का मंदिर या विद्यालय के नाम से जानते है। स्कूल वह स्थान है, जहाँ शिक्षा ग्रहण की जाती है। “स्कूल एक ऐसी संस्था है, जहाँ बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं नैतिक गुणों का विकास होता है। प्राचीन भारत में विद्यालय गुरुकुल के रूप में होते थें। ये अक्सर गुरु के घर या किसी मठ में होते थें। मुग़लों के ज़माने में, बच्चों को शिक्षित करने के लिये ‘मदरसों’ का आरम्भ किया गया था। स्कूल की आवश्यकता मानक जीवन को सवारने के लिए बहुत आवश्यक है| मेरा विद्यालय पर निबंध 

 

मेरा स्कूल पर 10 लाइन (10 Lines on My School in Hindi)

 

  • मेरा डी.ए.वी. हाई स्कूल दिल्ली शहर का सबसे अच्छा स्कूल है।

 

  • मेरा स्कूल वह है जहाँ मैं अपना अधिकांश दिन सीखने और पढ़ने में बिताता हूँ।

 

  • मेरे स्कूल में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विषयों को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में पढ़ाया जाता है।

 

  • स्कूल में बड़ी और हवादार कक्षाएँ हैं, जो सीखने के लिए एक अच्छा वातावरण प्रदान करती हैं।

 

  • मेरे स्कूल में एक छोटा सा बगीचा भी है जहाँ हम दोपहर के भोजन के बाद समय बिताना पसंद करते हैं।

 

  • मेरे स्कूल में अच्छी तरह से सुसज्जित पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्षाएं और विज्ञान प्रयोगशालाएँ भी हैं, जो हमारी पढ़ाई में बहुत सहायता करती हैं। 

 

  • शिक्षाविदों के अलावा, मेरा स्कूल खेल, संगीत, नृत्य और नाटक जैसी कार्यों पर भी जोर देता है। 

 

  • पूरे वर्ष के दौरान, स्कूल छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है।

 

  • मेरे स्कूल के शिक्षक जानकार, अनुभवी और सहायक हैं। वे न केवल हमें विषय पढ़ाते हैं, बल्कि हमें व्यक्तिगत और सामाजिक रूप से विकसित करने में भी मदद करते हैं।

 

  • मेरा स्कूल सिर्फ एक इमारत नहीं है बल्कि एक ज्ञान का मंदिर है। आज मैं जो कुछ भी हूं उसे आकार देने में मेरे स्कूल ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।