10 Examples of Patra Lekhan in Hindi

 

पत्र लेखन के उदाहरण based on Previous Years’ Question Papers

 

Patra Lekhan Examples –  पत्र लेखन एक प्रकार का संचार का साधन है, जिसमे हम अपने विचारो या किसी प्रकार की जानकारी को कागज तथा पेन के माध्यम से दूसरे व्यक्ति के पास भेजते हैं। हमारी यह पोस्ट सीबीएसई एसक्यूपी, अभ्यास प्रश्न और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के आधार पर 10 पत्र लेखन उदाहरण प्रदान करती है। पत्र लेखन के ये उदाहरण आपको इस प्रकार के लेखन में प्रयुक्त प्रारूप, स्वर और भाषा को समझने में मदद कर सकते हैं। आप पत्र लेखन के इन उदाहरणों का उपयोग अपने स्वयं के स्ववृत्त लिखने के संदर्भ के रूप में या अपने लेखन कौशल को बेहतर बनाने के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में कर सकते हैं। तो, हमारे ब्लॉग पोस्ट को देखें और पत्र लेखन के उदाहरणों के बारे में जानें।

 

पत्र लेखन के 10 उदाहरण

Examples of Letter Writing (Patra Lekhan) in Hindi  – Sample Questions

 

1. आप हिमांशी या सात्विक है। जापान में आयोजित विज्ञान मेंले में आपके द्वारा वहां प्रदर्शित प्रोजेक्ट की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। वहीं से उसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अपने प्रधानाचार्य को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B 2022)

उत्तर:

सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
सरस्वती पब्लिक स्कूल
राजीव नगर
नई दिल्ली

दिनांक: 22/05/2024

विषय: जापान में प्रोजेक्ट की प्रशंसा की सूचना हेतु पत्र।

आदरणीय महोदय
आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष और गर्व महसूस हो रहा है कि मेरे द्वारा बनाया गया नवीनीकरण ऊर्जा के स्रोत नामक प्रोजेक्ट को जापान में आयोजित साइंस एक्सपो में काफी सराहा गया। साइंस एक्सपो की मैनेजर ने मेरे प्रोजेक्ट को क्रांतिकारी बताया। मैंने उनको बताया कि मेरे इस प्रोजेक्ट में मेरे प्रधानाचार्य जी और साइंस टीचर ने मेरी मदद की है। उन्होंने मेरे प्रोजेक्ट को “बेस्ट प्रोजेक्ट ऑफ द सीजन” का खिताब दिया।

आपके मार्गदर्शन और सहयोग हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

आपका निष्ठ
सात्विक

 

2. आपके स्कूल के पुस्तकालय में अंग्रेजी के अनुपात में हिंदी की पुस्तक और पत्रिकाएं बहुत कम है। हिंदी की पुस्तकों और पत्रिकाओं की आवश्यकता बताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B compartment 2022)
उत्तर:

सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय
अशोक पब्लिक स्कूल
चित्रकूट

दिनांक: 22/06/2024

विषय: पुस्तकालय में हिंदी की पुस्तकें और पत्रिकाओं की संख्या में वृद्धि हेतु पत्र।

आदरणीय महोदय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा 12 के सेक्शन सी का छात्र अमित हूं। कल मैं पुस्तकालय में गया तो यह देखा कि वहां पर हिंदी की अच्छी-अच्छी पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का बेहद ही अभाव है।

मैंने पुस्तकालय में बस अंग्रेजी भाषा की पत्रिकाएं और पुस्तक देखी लेकिन जैसा कि आपको भी पता है कि हमारे स्कूल में बहुत सारे बच्चे हैं, जिनको अंग्रेजी अच्छे से समझ में नहीं आती है। अंग्रेजी की पुस्तकें और पत्र, पत्रिकाएं हिंदी की पत्र पत्रिकाएं तथा पुस्तक से कम नैतिक वादी होती हैं और भारतीय संस्कृति तथा साहित्य से भी ज्यादा नहीं जुड़ी रहती हैं। अगर बच्चे हिंदी की पुस्तक या पत्र पत्रिकाओं को पढ़ेंगे तो उन पर भारतीय संस्कृति और साहित्य का ज्यादा असर पड़ेगा और उनको ये पत्र पत्रिकाएं और पुस्तके पढ़ने में बोझ भी नहीं लगेगी।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि पुस्तकालय में हिंदी की अच्छी-अच्छी पुस्तके एवं पत्रिकाएं मंगवा लें जिससे अधिक से अधिक बच्चे उनको पढ़कर ज्ञान प्राप्त कर सकें।

आपका निष्ठ
अमित

3. आपके शहर में सड़कों को चौड़ा करने के बहाने आवश्यकता से अधिक पेड़ काटे जा रहे हैं। इसकी जानकारी देते हुए पर्यावरण मंत्री को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B compartment 2022)
उत्तर:

सेवा में
पर्यावरण मंत्री
उत्तर प्रदेश

दिनांक: 12/04/2024

विषय: सड़कों के चौड़ीकरण हेतु अनियंत्रित पेड़ो की कटाई।

आदरणीय महोदय

मैं सुरेश, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के शिवाजी नगर कस्बे, फतेहगढ़ तहसील का निवासी हूं। मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि हमारे शिवाजी नगर कस्बे में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने और दुर्घटना कम करने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है। इस निर्माण कार्य हेतु सड़कों के किनारे के वृक्ष अनियंत्रित रूप से काटे जा रहे है। सड़कों के किनारे किसानों के खेत हैं और बगीचे हैं।

सड़क में काम करने वाले कर्मचारी और ठेकेदार मनमाने ढंग से गरीब किसानों के खेत और बगीचे हड़प रहे हैं। शिकायत करने पर थोड़ी दिन के लिए मानते हैं लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से वही कार्य करने लगते हैं।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप वृक्षों की इस अनियंत्रित कटाई को रोकने हेतु कुछ प्रयास करें तो आपकी अति दया होगी।

आपका निष्ठ
सुरेश

 

4. आप श्यामला या दिनेश है। आपके क्षेत्र में मॉल निर्माण हेतु पेड़ों की अनियंत्रित कटाई हो रही है। इस पर अंकुश लगाने हेतु जिला अधिकारी को लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B 2022)
उत्तर:

सेवा में
जिलाधिकारी
फतेहपुर
उत्तर प्रदेश

दिनांक: 12/08/2024

विषय: मॉल निर्माण हेतु अनियंत्रित पेड़ो की कटाई।

आदरणीय महोद

मैं दिनेश, फतेहपुर शहर के श्यामनगर कस्बे, फतेहगढ़ तहसील का निवासी हूं। मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि हमारे श्याम नगर कस्बे में एक मॉल का निर्माण हो रहा है। इस मॉल के निर्माण हेतु हमारे क्षेत्र के वृक्ष अनियंत्रित रूप से काटे जा रहे है। यहां के लोग भी इस कटाई को रोकने के बजाय थोड़े पैसों के लालच में आकर अपने बगीचों के शीशम तथा सागौन जैसे कीमती पेड़ों को बेच रहे हैं।

आपसे विनम्र निवेदन है कि आप वृक्षों की इस अनियंत्रित कटाई को रोकने हेतु कुछ प्रयास करें, आपकी अति दया होगी।

आपका निष्ठ
दिनेश

 

5. आप ललितपुर निवासी मानव या मांडवी है। अपने क्षेत्र की सड़कों के खराब रख रखाव और उससे होने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए नगर निगम अधिकारी को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B 2023)
उत्तर:

सेवा में
नगर निगम अधिकारी
इंदिरा नगर, ललितपुर

दिनांक: 09/07/2024

विषय: खराब सड़कों और उससे होने वाली असुविधाओं की सूचना हेतु पत्र।

आदरणीय महोदय

मैं मानव चौरसिया, ललितपुर शहर के इंदिरा नगर नगर इलाके में रहता हूं। महोदय मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से मेरे क्षेत्र की सड़कों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। अभी 6-7 महीने पहले ही इन सड़कों की मरम्मत की गई थी किंतु भारी वाहनो के चलने से सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में सीवर का पानी जमा होने से मच्छरों के पनपने का खतरा हो गया है। इन बड़े बड़े गड्ढों की वजह से पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कल दोपहर को ही एक सज्जन अपनी बाइक से इन गड्ढों की वजह से गिर गए और उनको काफी चोट आ गई है। जैसा कि आपको पता ही है बरसात का मौसम आने वाला है और बरसात के मौसम में सड़कों की स्थिति और खराब होने वाली है।

अतः मैं आपको यह पत्र लिखकर आपसे यह विनती करता हूं कि आप इससे संबद्ध डिपार्टमेंट में इस शिकायत को पहुंचाए और इस शिकायत के निस्तारण हेतु कुछ ठोस कार्रवाई करें तो अति दया होगी।

आपका निष्ठ
मानव चौरसिया

 

6. आप प्रयाग निवासी रितेश मुखर्जी या रीता मुखर्जी है। आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। इसकी शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के साइबरसेल को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B 2023)
उत्तर:

सेवा में
साइबरसेल
प्रयाग्रह

दिनांक: 15/06/2024

विषय: हैक हुए फेसबुक अकाउंट हेतु शिकायत

आदरणीय महोदय
मैं इलाहाबाद शहर के नैनी कस्बे का निवासी हूं। मैं आपको बता दूं कि मेरा 2017 से फेसबुक में अकाउंट है। मैं अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से अपने विचार और यादगार पल साझा करता हूं। मेरे फेसबुक अकाउंट में 5000 दोस्त और 2000 फॉलोवर्स थे।

परसो रात को मेरे एक जिगरी दोस्त से मैसेज के माध्यम से 50000₹ उधार मांगे गए। दोस्त ने मेरे पास कारण पूछने हेतु कॉल किया तो मैंने कहा कि मैने कोई उधार नहीं मांगे। तब जाकर पता चला कि मेरा फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। अब तो मैं अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहा हूं, शायद उसने पासवर्ड भी बदल दिया है।

अतः आपसे अनुरोध है कि प्रार्थी के फेसबुक अकाउंट को शीघ्र ही हैकर से मुक्त करने की कृपा करे तो अतिदया होगी।

आपका निष्ठ
रितेश मुखर्जी

 

7. आपका नाम देव या देवयानी है। वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की उपयोगिता का उल्लेख करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक को लगभग 100 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi B compartment 2023)
उत्तर:

ब्लॉक – 4
गांधी नगर
गुजरात

दिनांक: 04/08/2024

संपादक
दैनिक भास्कर
गुजरात

विषय: वायु प्रदूषण में सुधार हेतु इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के उपयोग के लिए पत्र

आदरणीय महोदय/महोदया

मैं दक्ष ब्लॉक – 4 गांधी नगर, गुजरात का निवासी हूं। मैं यह पत्र आपको इसीलिए लिख रहा हूं क्योंकि दिन प्रतिदिन सड़क में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है और इन पेट्रोल और डीजल के वाहनों से हानिकारक सल्फर डाइऑक्साइड गैस निकलती है जो ओजोन परत को सबसे ज्यादा क्षति पहुंचाती है।

अध्ययन में भी यह बात कही गई है कि ओजोन क्षरण ही वायु प्रदूषण तथा ग्लोबल वार्मिंग का सबसे बड़ा कारण है। इस ओजोन परत के चरण से अगर बचना है तो इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का उपयोग और निर्माण बढ़ाना पड़ेगा क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों से ना कोई हानिकारक गैस निकलती है ना ही इससे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती है।

अतः आपसे निवेदन है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर एक शानदार लेख अपने अखबार के फ्रंट पेज में ही लिखकर प्रकाशित कर दें, तो आपकी अतिदया होगी।

आपका निष्ठ
देव

 

8. आपका नाम रमैया या रौशन है। आप अपने विद्यालय की तरफ से किसी शैक्षणिक यात्रा में गई थी। यात्रा से लौटकर उसकी जानकारी देते हुए अपनी बड़ी बहन को पत्र लिखिए। ((CBSE Class 10 Hindi A 2023)
उत्तर:

मुंबई विश्वविद्यालय
होस्टल गेट 7

दिनांक: 02/04/2024

आदरणीय दीदी

मैं यहां हॉस्टल में कुशलतापूर्वक रह रहा हूं और मेरा स्वास्थ्य भी बढ़िया है। आशा करता हूं कि तुम भी वहां अच्छी होगी तथा घर में सभी का स्वास्थ्य बढ़िया होगा।

अभी हाल ही में मैं अपने विद्यालय की ओर से एक शैक्षणिक यात्रा हेतु मुंबई गया था। वहां हमको एक होटल में ठहराया गया। वह होटल देखने में बड़ा ही आलीशान था। उस होटल में अच्छे-अच्छे शाकाहारी पकवान थे। मैंने राजस्थान की प्रसिद्ध कढ़ी चावल का आनंद लिया तथा गुजरात के ढोकले को तो मैं भूल ही नहीं सकता।

अगली सुबह जब मैं उठा तो मेरे अध्यापक मुझे वहां के प्रसिद्ध म्यूजियम में ले गए। वहां पर बहुत प्राचीन कलाकृतियां तथा अवशेष रखे हुए थे। उन अवशेष और कलाकृतियों को देखकर मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ क्योंकि उनकी जैसे डिजाइन थी वैसी डिजाइन आज के जमाने के बड़े-बड़े आर्किटेक्चर भी नहीं बना सकते है।

अगली बार जब मैं घर आऊंगा तो आपको भी वहां ले जाऊंगा। मुझे उम्मीद है कि आपको बहुत मजा आयेगा।

तुम्हारा प्रिय भाई
रौशन

 

9. आपका भाई सोशल मीडिया पर बहुत अधिक समय व्यतीत करने लगा है। इसकी हानियो एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव का उल्लेख करते हुए 120 शब्दों में पत्र लिखिए। (CBSE Class 10 Hindi A 2022)
उत्तर:

दिल्ली यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
होस्टल गेट 2

दिनांक: 10/02/2024

प्रिय तन्मय

मैं यहां हॉस्टल में कुशलतापूर्वक रह रहा हूं और मेरा स्वास्थ्य भी बढ़िया है। आशा करता हूं कि तुम भी अपने हॉस्टल में अच्छे होंगे तथा तुम्हारा स्वास्थ्य बढ़िया होगा।
अभी हाल ही में घर में मम्मी के द्वारा पता चला कि तुम सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हो और आधी रात तक फेसबुक और इंस्टाग्राम का प्रयोग कर रहे हो। इससे न सिर्फ तुम्हारा फिजिकल स्वास्थ्य गड़बड़ होगा बल्कि तुम्हारा मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ेगा क्योंकि इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में काफी सारी गलत सूचनाये और व्यक्ति रहते हैं, जो तुमको भ्रमित कर सकते हैं और मानसिक तथा आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अभी हाल ही में एक अध्ययन से पता चला है कि जो लोग सोशल मीडिया में ज्यादा समय व्यतीत करते हैं, वे लोग अकेलेपन और डिप्रेशन के जल्दी शिकार हो जाते हैं।

अतः अपने मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने हेतु तुम नियमित रूप से प्रातः काल उठकर कुछ योग तथा प्राणयाम का अभ्यास करो। मैं आशा करता हूं कि तुम मेरी सलाह पर ध्यान दोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई
राहुल

 

10. आप पाखी या पंकज हैं, जो एक मैनेजमेंट कॉलेज में पढ़ रहे हैं। आपके छोटे भाई या बहन की दसवीं की परीक्षा है। उसे लगभग 120 शब्दों में पत्र लिखकर परीक्षा की तैयारी के विषय में समझाइए। (CBSE Class 10 Hindi A 2022)
उत्तर:

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
हॉस्टल संख्या 10

दिनांक: 08/06/2024

प्रिय राहुल

मैं यहां हॉस्टल में कुशलतापूर्वक रह रहा हूं और मेरा स्वास्थ्य भी बढ़िया है। आशा करता हूं कि तुम भी घर में अच्छे होंगे तथा तुम्हारा स्वास्थ्य बढ़िया होगा। जैसा कि तुमको पता है कि बोर्ड एग्जाम आ रहे हैं। इस बोर्ड एग्जाम में सभी को डर लगता है क्योंकि जिंदगी का पहला बोर्ड एग्जाम होता है। इस बोर्ड एग्जाम के लिए मैने जो तैयारी की थी वो तुमको बता रहा हूं ध्यान से सुनो।

बोर्ड एग्जाम के 1 महीना बचे हैं तो कुछ भी नया न पढ़ो सिर्फ रिवीजन करों और पुराने प्रश्नपत्रों को सॉल्व करो, इससे तुमको प्रश्नों के पैटर्न समझने में मदद मिलेगी। तुम्हारा जो भी कमजोर विषय हो उसके पुराने प्रश्नपत्रों को ज्यादा से ज्यादा सॉल्व करो। मैं आशा करता हूं कि तुम मेरी सलाह पर ध्यान दोगे।

तुम्हारा बड़ा भाई
पंकज

 

Related Links: